Showing posts with label Rescue. Show all posts
Showing posts with label Rescue. Show all posts

Sunday, July 12, 2009

घरेलु कलह में प्रताडित बच्ची मुक्त

छोटा शिमला के एक व्यवसायी परिवार में एक लड़की पारिवारिक कलह और पैसों के खेल के कारण पिछले सात सालों से प्रताडित हो रही थी! जिसे अथक परिश्रम के बाद विगत रविवार ५ जुलाइ को अंततः मुक्त करवा लिया गया!

रविवार को चाइल्ड line शिमला के संयोजक शफीकुर रहमान खान के नेत्रित्व में वीरेंदर पाल और देवेंदर कुमार की टीम ने न्यू शिमला पुलिस स्टेशन के सहयोग से ने बच्ची को छोटा शिमला से अपने संरक्षण में ले लिया

दुसरे दिन बच्ची को सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे अस्थाई शेल्टर की व्यवस्था दी गई और उसके पश्चात् बच्ची को चाइल्ड line के पूर्व प्रयास से जुवेनाइल कोर्ट में पूर्व की लगी तारीख के अनुसार पेश किया गया, जहाँ से बच्ची को उसकी इक्षानुसार उसके चाचा के साथ भेज दिया गया, माननीय न्यायधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग से घरेलु हिंसा अधिनियम के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया है! चाइल्ड line शिमला पुरे मामले को नजदीकी से देख रहा है

PROTECTION & CARE OF CHILDREN

Photobucket Photobucket Photobucket