रविवार को चाइल्ड line शिमला के संयोजक शफीकुर रहमान खान के नेत्रित्व में वीरेंदर पाल और देवेंदर कुमार की टीम ने न्यू शिमला पुलिस स्टेशन के सहयोग से ने बच्ची को छोटा शिमला से अपने संरक्षण में ले लिया
दुसरे दिन बच्ची को सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे अस्थाई शेल्टर की व्यवस्था दी गई और उसके पश्चात् बच्ची को चाइल्ड line के पूर्व प्रयास से जुवेनाइल कोर्ट में पूर्व की लगी तारीख के अनुसार पेश किया गया, जहाँ से बच्ची को उसकी इक्षानुसार उसके चाचा के साथ भेज दिया गया, माननीय न्यायधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग से घरेलु हिंसा अधिनियम के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया है! चाइल्ड line शिमला पुरे मामले को नजदीकी से देख रहा है

No comments:
Post a Comment