Thursday, January 8, 2009

मेडिकल हेल्प

चाइल्ड लाइन शिमला २ साल से काम कर रही है और ८३ शहर में काम कर रही है यह मिनिस्ट्री ऑफ़ वूमेन एंड चाइल्ड देवेलोप्मेंट द्वारा चलायी जा रही है चाइल्ड लाइन ० से १८ साल के बच्चो के मदद करती है इस मैं बच्चो की भिन्न भिन्न प्रकार से मदद की जाती है जैसे मेडिकल हेल्प के तहत हम बच्चों को हर सम्भव मदद करते हैं इनमे आर्थिक सहायता रक्त दान और सामान्य देख भाल भी शामिल है

अगर आप शिमला के रहने वाले हैं और यहाँ के किसी ज़रूरत मंद बच्चे को जानते हैं तो आप हमें १०९८ पर फोन करें हम वहां होंगे उस बच्चे की मदद के लिए

और आप देश के किसी भी कोने में हैं तो वहीँ की नजदीकी चाइल्ड लाइन को १०९८ पर फोन कर सकते हैं या फिर हमें मेल कर दें हम वहां तक आप की आवाज़ पंहुचा देंगे

No comments:

PROTECTION & CARE OF CHILDREN

Photobucket Photobucket Photobucket