(केस अभी नही लिखा गया है )
Showing posts with label Cases. Show all posts
Showing posts with label Cases. Show all posts
Sunday, June 7, 2009
Thursday, March 26, 2009
भूखा बचपन

केस नम्बर ६११०
बच्चे का नाम अजय
पिता का नाम सोमरा
माता का नाम चन्द्रा
स्थाई निवासी (झारखण्ड)
रहने का स्थान विकासनगर (शिमला)
२४/०३/०९ को १२:३० पम पर १०९८ पर फ़ोन आया और बताया कि बी सी एस मे एक बच्चा है जो कि कुढे-दान से खाना खा रहा है आप कुछ करे चाइल्ड लाइन टीम बी सी एस गई और बच्चे से मिले बच्चे को ऑफिस ले कर आए बच्चा बहुत डरा हुआ था परन्तु कुछ समय के बाद बच्चा चाइल्ड लाइन टीम के साथ घुल -मिल गया और बच्चे को खाना खिलाया और कुछ फल खिलाये kyoki बच्चा एक दिन से भूखा था चाइल्ड लाइन टीम के दो सदस्य पहले विकास नगर गऐ बच्चे कि रहने कि सिथति केसी है पता चला कि बच्चा बहुत ही गरीब परिवार से संबंद रखता है बच्चे के पिता जी कि मृत्यु हो गई है यह तीन भाई है जोकि इससे बढे है माँ ही बच्चे का पालन -पोषण करती है वह मजदूरी करती है घर का निर्वाह बढ़ी मुश्किल से पुरा होता है s
बच्चे का नाम अजय
पिता का नाम सोमरा
माता का नाम चन्द्रा
स्थाई निवासी (झारखण्ड)
रहने का स्थान विकासनगर (शिमला)
२४/०३/०९ को १२:३० पम पर १०९८ पर फ़ोन आया और बताया कि बी सी एस मे एक बच्चा है जो कि कुढे-दान से खाना खा रहा है आप कुछ करे चाइल्ड लाइन टीम बी सी एस गई और बच्चे से मिले बच्चे को ऑफिस ले कर आए बच्चा बहुत डरा हुआ था परन्तु कुछ समय के बाद बच्चा चाइल्ड लाइन टीम के साथ घुल -मिल गया और बच्चे को खाना खिलाया और कुछ फल खिलाये kyoki बच्चा एक दिन से भूखा था चाइल्ड लाइन टीम के दो सदस्य पहले विकास नगर गऐ बच्चे कि रहने कि सिथति केसी है पता चला कि बच्चा बहुत ही गरीब परिवार से संबंद रखता है बच्चे के पिता जी कि मृत्यु हो गई है यह तीन भाई है जोकि इससे बढे है माँ ही बच्चे का पालन -पोषण करती है वह मजदूरी करती है घर का निर्वाह बढ़ी मुश्किल से पुरा होता है s
Thursday, January 8, 2009
मेडिकल हेल्प
चाइल्ड लाइन शिमला २ साल से काम कर रही है और ८३ शहर में काम कर रही है यह मिनिस्ट्री ऑफ़ वूमेन एंड चाइल्ड देवेलोप्मेंट द्वारा चलायी जा रही है चाइल्ड लाइन ० से १८ साल के बच्चो के मदद करती है इस मैं बच्चो की भिन्न भिन्न प्रकार से मदद की जाती है जैसे मेडिकल हेल्प के तहत हम बच्चों को हर सम्भव मदद करते हैं इनमे आर्थिक सहायता रक्त दान और सामान्य देख भाल भी शामिल है
अगर आप शिमला के रहने वाले हैं और यहाँ के किसी ज़रूरत मंद बच्चे को जानते हैं तो आप हमें १०९८ पर फोन करें हम वहां होंगे उस बच्चे की मदद के लिए
और आप देश के किसी भी कोने में हैं तो वहीँ की नजदीकी चाइल्ड लाइन को १०९८ पर फोन कर सकते हैं या फिर हमें मेल कर दें हम वहां तक आप की आवाज़ पंहुचा देंगे
अगर आप शिमला के रहने वाले हैं और यहाँ के किसी ज़रूरत मंद बच्चे को जानते हैं तो आप हमें १०९८ पर फोन करें हम वहां होंगे उस बच्चे की मदद के लिए
और आप देश के किसी भी कोने में हैं तो वहीँ की नजदीकी चाइल्ड लाइन को १०९८ पर फोन कर सकते हैं या फिर हमें मेल कर दें हम वहां तक आप की आवाज़ पंहुचा देंगे
Subscribe to:
Posts (Atom)